फतेहपुर, दिसम्बर 20 -- बिंदकी। समाधान दिवस में आधा सैकड़ा किसान तहसील पहुंच गए। गांव से छह किमी दूर समिति होने से किसानों का दर्द बयां किया। खाद के लिए दौड़ लगाने के बाद कतारों में जूझने की मजबूरी बताते हुए न्याय की मांग रखी। डीएम रविन्द्र सिंह और एसपी अनूप सिंह ने फरियादियों की शिकायतों को सुनते हुए आठ शिकायते हल की, शेष अधिकारियों को सौंप जल्द निस्तारित करने के आदेश दिए। बिंदकी तहसील सभागार में आयोजित समाधान में मंडराव गांव के ग्रामीण समिति के अभाव में लामबंद हो गए। रामगोपाल, जनार्दन, धनवीर, ध्यान, विकास, सियाराम पाल, कालीचरण, राजबहादुर, जय नारायण, मुखिया, रामप्रकाश, रामअवतार, विष्णु, महावीर रैदास समेत आधा सैकड़ा ग्रामीणों ने अधिकारियों से अपनी समस्या बयां की। बताया कि न्याय पंचायत में 12 मजरा है और सबसे बड़ा गांव है। सहकारी समिति मंडरा...