फतेहपुर, जून 3 -- फतेहपुर। गैरजनपदों में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। संक्रामक बीमारी का प्रकोप बढ़ते ही पशुधन विभाग भी अलर्ट हो गया। पोलट्री फार्मों का निरीक्षण कर सेनेटाइजेशन, साफ-सफाई व बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। इसके अलावा बीमारी से बचाव व सुझाव दिए हैं। सीवीओ डॉ. वेदब्रत गंगवार ने जिम्मेदारों को अलर्ट किया था। नगर पालिका, नगर पंचायत, ब्लॉकों में स्थित पोलट्री फार्म का निरीक्षण कर खामियां दूर कराने के निर्देश दिए थे। जिस पर विभिन्न स्थानों पर पोलट्री फार्मों का निरीक्षण किया गया। जहां गंदगी को दूर करने, नियमित सेनेटाइजेशन व बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने को कहा है। बताया कि संक्रामक बीमारी से बचाव ही इलाज है। साफ-सफाई रखें, कुक्कुट उत्पाद को 70 डिग्री पर आधा पकाने से वायरस नष्ट होते हैं, आसप...