कटिहार, जुलाई 27 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि जिले के कुरसेला, आमदाबाद, आजमनगर प्रखंड के कई इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश करने लगा है l पानी का फैलाव होने से बाढ़ का खतरा भी मंडराने लगा है l कई स्थानों पर सड़क पर पानी का बहाव होने तथा टूटने से सड़क संपर्क भंग होने से लोगों को आवागमन में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है l जिला प्रशासन से बाढ़ से निपटने को लेकर मुक्कमल तैयारी का दावा किया है l जिला प्रशासन के मुताबिक किसी भी आपात स्थिति से निपटने को आवश्यक तैयारी कर लो गयी है l आवागमन के लिए परिचालित हो रहा आठ नाव सड़क संपर्क भंग होने और पानी का फैलाव होने से कुरसेला, बरारी और आजमनगर में कुछ स्थानों पर आवागमन बाधित हो गया है l आवागमन की सुविधा को लेकर कुरसेला में पांच, बरारी में एक तथा आमदाबाद में दो कुल आठ नावों का परिचालन प्रशासन द्वारा क...