पिथौरागढ़, अप्रैल 22 -- पिथौरागढ़। नगर के राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल मंडप में नए प्रवेश लेने वाले बच्चों का स्वागत हुआ। एससीईआरटी देहरादून की संयुक्त टीम ने विद्यालय पहुंचकर बच्चों का फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान टीम के भुवनेश्वर प्रसाद पंत ने छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों के साथ संवाद कर उन्हें विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं, गतिविधियों के बारे में बताया। यहां प्रधानाध्यापक हरीश चंद्र पांडेय, भुवन चंद्र पांडेय, संगीता भैसोड़ा, रमेश चंद्र जोशी, राकेश पुरी, त्रिभुवन सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन रमेश चंद्र जोशी ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...