अमरोहा, अप्रैल 23 -- अमरोहा शहर में रविवार रात एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। दिल्ली से सीधे बैंक्वेट हॉल पहुंचा प्रेमी मंडप से दुल्हन को अपने साथ लेकर चला गया। खाना निपटने के बाद शादी समारोह में चल रहीं जयमाला संग दूसरी रस्मों की तैयारियां धरी की धरी रह गईं। दरअसल, प्रेमी जोड़ा पहले कोर्ट मैरिज कर चुका था। इसकी भनक लगने पर युवती के परिजन बदनामी से बचने के लिए बुलंदशहर से अमरोहा आकर दूसरे युवक के साथ उसकी शादी करा रहे थे। प्रेमी की एंट्री होने से आए फिल्मी टविस्ट से ऐनवक्त पर शादी का माहौल में हंगामा हो गया। कोर्ट मैरिज का सर्टिफिकेट दिखाने और दुल्हन की प्रेमी के साथ जाने की मर्जी जानकर पुलिस भी मामले में कुछ नहीं कर सकी। इसके बाद बारात को बगैर दुल्हन बैरंग लौटना पड़ा। मूलरूप से दुल्हन बुलंदशहर की निवासी थी। उसका दिल्ली में नौकरी ...