मेरठ, दिसम्बर 1 -- खरखौदा। कस्बा स्थित विवाह मंडप में शादी समारोह में शनिवार रात डेढ़ लाख से भरा बैग चोरी हो गया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में सीसीटीवी फुटेज की मदद से बैग बरामद कर लिया। क्षेत्र के गांव खंदावली निवासी अंजुल पुत्र मंगत सिंह की बेटी आकांक्षा की शनिवार खरखौदा स्थित रॉयल गार्डन में शादी समारोह चल रहा था। समारोह में दुल्हन के मामा का डेढ़ लाख रुपये से भरा बैग कहीं छूट गया। बैग नहीं मिलने पर सुबह पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद थाने में चोरी की तहरीर दी। डेढ़ लाख रुपये की चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विवाह मंडप में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। फुटेज में एक बैग सुबह मंडप का सफाई कर्मचारी ले जाते दिखाई दिया। पीड़ित ने फुटेज द...