हाथरस, फरवरी 19 -- यूपी के हाथरस में बारात लेकर जाने की तैयारी कर रहे युवक के मंडप में ही उसकी शादीशुदा प्रेमिका पहुंच गई। इसके बाद जमकर हाई वोल्टेड ड्रामा हुआ। युवती ने जमकर बवाल काटा तो पुलिस भी पहुंच गई। युवक का शांति भंग में चालान कर मेडिकल के लिए पहुंची तो अस्पताल में भी युवती पहुंच गई। यहां युवक का हाथ पकड़ लिया। किसी प्रकार युवक यहां से छूटा और कोर्ट पहुंचा। कोर्ट ने बारात की बात सुनकर जमानत दे दी। चंदपा क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती अपने पति से विवाद होने के बाद अपनी ननिहाल में रहती है। युवती का गांव के ही युवक से कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब प्रेमी ने शादी करने से मना कर दिया तो युवती ने उसके खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा दिया। करीब नौ महीने तक जेल में रहने के बाद युवक जेल से बाहर आया। अब परिजनों ने युवक की...