बहजोई (संभल), मई 18 -- यूपी के संभल में हुए एक शादी समारोह में दोस्त के चक्कर में दूल्हे का परिवार बसने से पहले ही उजड़ गया। जिस दुल्हन को लेने के लिए लड़के वाले बारात लेकर पहुंचे थे। उसने शादी करने से ही मना कर दिया। दरअसल दूल्हे ने शराब पी रखी थी। मंडप में जब उसे बुलाया गया तो वह लड़खड़ाने लगा। दूल्हे की चाल देखकर दुल्हन सबकुछ समझ गई। उसने नशेड़ी से शादी करने से साफ मना कर दिया। दुल्हन ने कहा कि जो व्यक्ति अपनी शादी के दिन होश में नहीं रह सकता, उससे वह शादी नहीं कर सकती। दुल्हन ने बारात को वापस लौटा दिया। इस पर दूल्हे ने अपने दोस्तों पर कोल्ड ड्रिंक में शराब पिलाने का आरोप लगाया। लड़की और लड़के वालों ने आपस में बातचीत करके मामले की हल निकालने की कोशिश की, पंचायत हुई, लेकिन सबकुछ नाकाम रहा। मामला अमरोहा जिले के थाना आदमपुर क्षेत्र के एक ...