नई दिल्ली, मई 25 -- यूपी के सुलतानपुर जिले में शादी के मंडप में अचानक दुल्हन भड़क गई। रस्मों के बीच हंगामा हो गया। दरअसल, डाल पर सोने का हार न आने की जानकारी होने पर दुल्हन ने शादी करने से इनकर दिया। रातभर चली पंचायत के बाद भी दुल्हन नहीं मानी। इसके बाद समाधान के लिए दोनों पक्षों ने पुलिस को बुलाया। फिर भी बात नहीं बनने पर बिना शादी के बारात लौट गई। पूरा मामला चांदा कोतवाली क्षेत्र के कसईपुर गांव का है । जहां 23 मई को पार्वती पुत्री घेराऊ के विवाह की तैयारी चल रही थी सभी नाते रिश्तेदार मौजूद थे। वर पक्ष अभिषेक गौतम पुत्र पन्नलाल गौतम निवासी ग्राम बनकट लोदी थाना महराजगंज जनपद जौनपुर विवाह करने के लिए बारात लेकर पहुंचा। रात में हंसी ख़ुशी के साथ द्वारपूजा का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। दोनों पक्ष पूरी तरह जश्न में डूबे थे। तभी विवाह मंडप में विवा...