पिथौरागढ़, अगस्त 21 -- पिथौरागढ़। नगर के राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल मंडप की छात्रा संगीता भंडारी के राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने से विद्यालय में खुशी व्याप्त है। गुरुवार को विद्यालय पहुंचने पर छात्रा को सम्मानित किया गया। शिक्षक भुवन चंद्र पांडेय ने बताया कि अल्मोड़ा में आयोजित प्रतियोगिता में छात्रा ने 51किलो भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक अपने नाम किया। बताया कि अब छात्रा आगामी सितंबर माह में नासिक महाराष्ट्र में होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेगी। यहां हरीश चंद्र पांडेय, संगीता भैसोड़ा, रमेश जोशी, राकेश पुरी, शैलजा भट्ट, त्रिभुवन सिंह, प्रशिक्षक रवि पांडेय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...