बिजनौर, दिसम्बर 6 -- जहां एक ओर विवाह शादियों का सीजन चल रहा है और रोजाना दर्जनों शादियां संपन्न हों रही हैं, वहीं विवाह कार्यक्रमों के बाद मंडपों के बाहर इधर उधर फेके जाने वाले भोजन के अवशेष प्लास्टिक आदि के कारण फैली गदंगी से नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां मुरादाबाद रोड पर नगर पालिका के नालों में कूड़े का अंबार लग जाने से पानी निकासी में रुकावट के साथ-साथ सड़न पैदा हो रही है। इन मंडपों के आसपास बच्चों के स्कूल भी हैं। नालों की सड़न बच्चों की क्लास तक जा रही है। जिस कारण पढ़ाई का वातावरण दूषित हो रहा है। उधर ठाकुरद्वारा रोड, धामपुर रोड, नूरपुर रोड पर भी मंडपों के आसपास कूड़ा निस्तारण की कोई माकूल इंतजाम नहीं है। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी विजेंद्र सिंह पाल का कहना है कि मंडप स्वामियों को नोटिस भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा क...