एटा, अगस्त 26 -- कस्बा से लगे गांव मंडपुरा में बरसात से मार्ग की हालत बद से बदतर हो गई है। मार्ग पर गंदगी, जलभराव से लोगों को निकलने में काफी परेशानी हो रही है। शिकायत करने के बाद भी संबंधित अधिकारी जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए कार्य नहीं करा रहे हैं। गांव के लोगों ने जिला प्रशासन से जलभराव, गंदगी से निजात दिलाने को मांग की है। ब्लॉक क्षेत्र अवागढ़ में कस्बा से सटे गांव मंडपुरा अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। गांव में आने जाने वाला रास्ता गंदगी, कीचड़ और जलभराव से टूटा पड़ा है। इसी रास्ते से होकर गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय के छात्राओं को गुजरना पड़ता है। कोई भी अधिकारी, संबंधित प्रधान का ध्यान इस ओर नहीं है। ग्रामीण इस रास्ते से पैदल भी नहीं निकाल पाते हैं। मजबूरन लोगों को कीचड़ और गंदगी में से होकर निकलना पड़ रहा है। गां...