हजारीबाग, जुलाई 22 -- टाटीझरिया, प्रतिनिधि। टाटीझरिया प्रखंड के धरमपुर पंचायत के मंडपा के वार्ड सदस्य लोकनाथ गोप 52 वर्ष का निधन सोमवार को हो गया। उनकी मृत्यु की खबर फैलते ही उनके शव का अंतिम दर्शन करने व अंतिम संस्कार में लोगों का तांता उनके आवास पर लग गया। वह अस्वस्थ थे और कुछ दिन पहले घर पर आगजनी की घटना के चपेट में आ गए थे। अस्पताल से एक दिन पहले ही डिस्चार्ज होकर घर लौटे थे। सोमवार को उन्हें अचानक सांस लेने में तकलीफ होने लगा। ईलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उनका निधन हो गया। उनके पांच बेटियां और एक बेटा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अंतिम संस्कार में प्रमुख संतोष मंडल, कैलाश सिंह, मिथिलेश पाठक, परमेश्वर यादव, राजू यादव, सहदेव यादव समेत शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...