आगरा, अगस्त 21 -- सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव मंडनपुर में एक परिवार के साथ मारपीट की घटना राजनीतिक दलों में तूल पकड़ रही है। बसपा के एक प्रतिनिधि मंडल ने गांव में जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उनसे घटना के बारे में जानकारी ली। बसपा नेताओं ने परिवार को पूरा भरोसा दिलाया कि, बसपा उनके साथ है और उन्हें न्याय दिलाने में उनकी सहायता की जाएगी। मंडल मुख्य प्रभारी बसपा अनिल बघेल ने बताया कि, प्रदेश हाईकमान के निर्देश पर बसपा नेत्री पूजा अमरोही, मंडल प्रभारी राजू राम रतन, मंडल प्रभारी रामदास सबिता, जिलाध्यक्ष बसपा रामवीर प्रधान, जिलाध्यक्ष बसपा एटा धर्मेंद्र सिंह सोनी, शमसाद अहमद, ललित कुमार गौतम समेत कासगंज और एटा जनपद के नेता साथ थे। इस दौरान नेताओं ने सीओ सिटी कासगंज से फोन पर वार्ता कर जानकारी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...