हजारीबाग, दिसम्बर 14 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। शहर के लोहसिंघना थाना क्षेत्र के लाला मोहल्ला मंडई कला में चाहरदिवारी में घुसने से रोकने पर विवाद बढ़ गया। सुषमा सिन्हा पति राकेश कुमार सिन्हा ने लोहसिंघना थाने में आवेदन देकर आदित्य सोनी, विकास सोनी, कुलदीप सोनी, रंजीत सोनी, दशरथ यादव और करण यादव को मारपीट का आरोपी बनाया है। उन्होंने बताया कि उनकी घर की चाहरदीवारी में उक्त लोग घुसने की कोशिश कर रहे थे। रोकने पर हत्थे से उखड़ गए और ईट पत्थर और लाठी से हमला कर दिया। जिसमें सुषमा सिन्हा का सिर फट गया। घायल महिला को तुरंत शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लाया गया। जहां प्राथमिक इलाज किया गया उसके बाद घायल महिला थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी। आवेदन में यह भी कहा गया है कि उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। लोहसिघना पुलिस ने बता...