पटना, मई 20 -- मंटू राय की हत्या से गुस्साए लोगों ने सोमवार को गुरहट्टा के पास अशोक राजपथ जाम कर हंगामा किया। हंगामा कर रहे लोग हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। खाजेकलां थाना क्षेत्र के मीतन घाट आदर्श कॉलोनी निवासी सरयूग राय का 35 वर्षीय बेटा मंटू राय की बदमाशों ने रविवार की रात दुल्ली घाट के पास गोली मारकर कर दी थ्ज्ञी। घटना से इलाके में हड़कंप मचा है। सोमवार को एनएमसी में पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर आ रहे लोगों ने गुरहट्टा के पास अशोक राजपथ पर मंटू का शव रखकर हंगामा करना शुरु कर दिया। गुस्साए लोगों ने आगजनी कर आवागमन बाधित कर दिया। सड़क जाम व हंगामा की सूचना मिलते ही मौके पर खाजेकलां पुलिस पहुंची। मौके पर डीएसपी डॉ. गौरव कुमार भी पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। पुलिस के हस्तक्षेप से करीब एक घंटे के बाद जाम ...