पटना, अक्टूबर 6 -- श्रीकृष्ण चेतना समिति की कार्यकारिणी की बैठक सोमवार की दोपहर हनुमान नगर के द्वारिकापुरी में आयोजित की गई। अध्यक्षता कपिलदेव प्रसाद यादव ने की, जिसमें सर्वसम्मति से पूर्व वार्ड पार्षद अविनाश कुमार उर्फ मंटू यादव को समिति का उपाध्यक्ष और सचिव पद पर संतोष यादव, पवीन्द्र कुमार उर्फ बबलू यादव को मनोनीत किया गया। शिव शक्ति सिंह और रौशन राज को समिति का सक्रिय सदस्य मनोनीत किया गया। बैठक में डॉ. प्रत्युष कुमार उर्फ पप्पू, जितेंद्र कुमार सिंह, शशि रंजन उर्फ टनटन, हिमांशु प्रकाश यादव पप्पू, शंभू यादव, प्रिंस कुमार, मनीष यादव, सुरेंद्र यादव आदि सदस्य मौजूद रहे। बैठक मे गोवर्धन पूजा समारोह 2025 की तैयारी की समीक्षा की गई। समारोह में वाराणसी से राधा कृष्ण की झांकी के लिए कलाकारों को बुलाया गया है। कृष्ण भजन का भी आयोजन होगा। कार्यक्...