बेगुसराय, सितम्बर 28 -- मंझौल, एक संवाददाता। अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र के सत्यारा चौक स्थित मां दुर्गा का मंदिर लगभग 200 वर्षों से आस्था का केंद्र बना हुआ है। लोगों में ऐसा विश्वास है कि यहां लोगों की मनोकामना पूर्ण होती है। प्रत्येक वर्ष शारदीय नवरात्र के अवसर पर यहां नियम निष्ठा के साथ विद्वान पंडितों के द्वारा भगवती मां दुर्गा की पूजा अर्चना एवं आरती की जाती है। संपूर्ण शारदीय नवरात्र में दुर्गा सप्तशती का पाठ जारी रहता है। इसके अतिरिक्त वर्षभर मां दुर्गा के मंदिर में पूजा अर्चना एवं आरती जारी रहती है। मां दुर्गा का मंदिर मंझौल के पूर्व जिला परिषद सदस्य गजेंद्र प्रसाद सिंह के पूर्वजों के द्वारा दान दिए गए जमीन पर निर्मित है। मंझौल के पूर्व जिला परिषद सदस्य गजेंद्र प्रसाद सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मां दूर्गा का मंदिर उनके पिता...