बेगुसराय, जनवरी 27 -- मंझौल। अनुमंडल वकील संघ मंझौल के वर्तमान सचिव विपिन कुमार अम्बष्ट के असामयिक निधन पर सोमवार को संघ के अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में शोक सभा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। 26 जनवरी को उनका निधन हो गया था। सोमवार शाम 4:00 बजे उनका पार्थिव शरीर वकालतखाना परिसर लाया गया जहां अधिवक्ताओं, अधिवक्ता लिपिकों व कोर्ट के न्यायिक कर्मियों ने उनके पार्थिव शरीर पर फूल-माला अर्पित किए। मौके पर रामचंद्र प्रसाद, धनंजय कुमार, संजीव कुमार, परमानंद चौधरी, अजय कुमार, रामबाबू चौधरी, दिलीप शर्मा, सत्य नारायण महतो, मनोज कुमार महतो, महबूब आलम आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...