बेगुसराय, जुलाई 20 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। उद्योग विभाग सह परिवहन विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने 19 जुलाई को नए इंडस्ट्रियल पार्क के प्रस्ताव के लिए बेगूसराय जिला का भ्रमण किया। इसके बाद लोहियानगर स्थित अंडी रेशम फर्म का बाहर से अवलोकन किया। यहां पर हैंडलूम एवं सेरीकल्चर से जुड़े अन्य कार्य करने का सुझाव दिया। अपर मुख्य सचिव ने बेगूसराय जिला अंतर्गत ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर एवं ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक निर्माण के लिए मंझौल अनुमंडल में जमीन चिह्नित का निर्देश दिया। बियाडा स्थित इंडस्ट्रियल ग्रोथ सेंटर भी भ्रमण किया। वहां स्थापित विभिन्न उद्योगिक इकाइयों का जायजा लिया एवं इससे बेहतर करने पर चर्चा की गई। बियाडा अंतर्गत निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का भी निरीक्षण किया। इसके बाद अपर मुख्य सचिव ने बरौनी प्रखंड में स्थित विस्तृत भू...