बेगुसराय, जून 3 -- मंझौल,एक संवाददाता। मंझौल थाना में मंगलवार को बकरीद का पर्व के अवसर पर शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। थानाध्यक्ष ने उपस्थित लोगों से अपने अपने सुझाव व्यक्त करने, प्रेम भाईचारे एवं सौहार्द्रपूर्ण माहौल में बकरीद का पर्व मनाने तथा प्रशासन को सहयोग करने का अपील की। मंझौल पंचायत 04 के मुखिया राजेश कुमार ने अपने सुझाव रखते हुए प्रशासन को सहयोग का आश्वासन दिया। पूर्व मुखिया कुमार अनिल ने 7 जून को बकरीद पर्व के दिन पुलिस की विशेष गश्ती मस्जिद एवं ईदगाह के पास करने का सुझाव दिया। दिवाकर भारती, अविनाश गुप्ता समेत अन्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। मौके पर चेरियाबरियारपुर के सीआई राजेश पासवान, प्रभारी थानाध्यक्ष महेंद्र सिंह, मुखिया प्रतिनिधि रजनीक...