बेगुसराय, जून 4 -- मंझौल, एक संवाददाता। मंझौल में मंगलवार की रात में चार दुकानों में चोरी की घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर को पहचानकर सुबह में गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार की रात्रि मंझौल में चोर ने 04 दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। बुधवार के अहले सुबह जंगल में आग की तरह यह खबर फ़ैल गई। सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंची तथा सीसीटीवी फुटेज एवं लोगों से पूछताछ के आधार पर गहन छानबीन के बाद संदेह के आधार पर चोर को धर दबोचा। पुलिस की मुस्तैदी के कारण उक्त चोर जनाक्रोश का शिकार बनने से बच गया। स्थानीय लोगों के अनुसार यह पुलिस की सफलता मानी जा रही है। चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद घर में सोए हुए चोर को पकड़कर थाना पर लाया गया तथा चोरी का सामान भी पुलिस के द्वारा बरामद कर लिया गया। चोरी की घटना मंझौल बस ...