बेगुसराय, जनवरी 30 -- मंझौल,एक संवाददाता। मंझौल में बिहार सरकार द्वारा बनवाये जाने वाले खेल स्टेडियम की योजना कुछ कारणों से टल गई थी लेकिन हमारा प्रयास है कि मंझौल का यह स्टेडियम जल्द बने तथा मंझौल क्षेत्र के खिलाड़ियों एवं खेलप्रेमियों के वर्षों का सपना साकार हो सके। ये बातें बुधवार को मंझौल शताब्दी मैदान पहुंचे बिहार सरकार के खेलमंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहीं। उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में जिले में मंझौल की धरती काफी उर्वर है। इस कारण मंझौल का हक है कि यहां जल्द ही खेल के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवेलप किया जाए। केंद्र और बिहार सरकार भी इस दिशा में प्रयासरत है। दरअसल, बुधवार को खेलमंत्री अनुमंडल मुख्यालय के शताब्दी मैदान में शहीद अमरेश की स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय डे-नाइट वॉलीबॉल टूर्नामेंट में बतौर अतिथि पहुंचे थे। इस अवसर पर ...