बेगुसराय, मई 30 -- मंझौल, एक संवाददाता। मंझौल बस स्टैंड से प्रति वर्ष लाखों रुपए सरकारी राजस्व की वसूली होने के बावजूद काउंटर एवं भवन नहीं बना हुआ है। यात्री शेड के अभाव में यात्री जाड़ा,गर्मी बरसात में घंटो स्टैंड में खड़े होकर वाहनों की प्रतीक्षा करते हैं। पुराने यात्री शेड का अतिक्रमण कर दुकान में परिवर्तित कर दिया गया। यात्रियों एवं बस स्टैंड में राजस्व वसूली करने वाले स्टाफ को जाड़ा, गर्मी एवं बरसात में बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है। दिल्ली, पटना, सिलीगुड़ी, बेगूसराय, रोसड़ा, हसनपुर जैसे विभिन्न रूटों के लिए बसें यहां चलती हैं। बस स्टैंड में यात्रियों के लिए बुनियादी सुविधा उपलब्ध नहीं है। एबीवीपी नेता कन्हैया कुमार ने बस स्टैंड में यात्री शेड, यात्रियों के लिए बुनियादी सुविधाएं, काउंटर एवं राजस्व वसूली स्टाफ के लिए भवन निर्माण की मांग ड...