बेगुसराय, अप्रैल 28 -- मंझौल, एक संवाददाता। उत्पाद थाना परिसर से 9 अप्रैल को चोरी हुई बाइक का अभी तक सुराग नहीं मिल सका है। 10 अप्रैल को उत्पाद थाना मंझौल के मालखाना प्रभारी मंजर हुसैन ने मंझौल थाना में प्राथमिक की संख्या 31/ 25 बाइक चोरी का मामला दर्ज कराया था। सूत्रों के अनुसार उक्त थाना के द्वारा शराब के साथ जब्त की गई बाइक को चोरों ने बड़े ही शातिराना अंदाज में थाना परिसर से गायब कर दिया। इस दौरान पुलिस को चोरी की घटना की भनक भी नहीं लगी। उत्पाद थाना से जब्त की गई बाइक का चोरी होना क्षेत्र में चर्चा का विषय है। स्थानीय लोग इस तरह की घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब थाना का परिसर चोरों से सुरक्षित नहीं है तो ऐसे में आम जनता के लिए भगवान ही मालिक हैं। बताया जा रहा है 05 अप्रैल को उत्पाद थाना...