बेगुसराय, सितम्बर 26 -- मंझौल, एक संवाददाता। आरसीएस कॉलेज मंझौल में इस सत्र से स्नातकोत्तर की पढ़ाई करने की अनुमति मिलने के बाद 25 सितंबर से ऑनलाइन माध्यम से नामांकन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। प्राचार्य प्रो. कमलेश कुमार ने बताया कि महाविद्यालय में तीन विषयों हिंदी, राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर की पढ़ाई की अनुमति मिली है। इस वर्ष पहली सूची में अर्थशास्त्र में 68, हिंदी में 109 और राजनीति विज्ञान में 118 विद्यार्थी को मौका दिया गया है। उन्होंने बताया इस उपलब्धि को लेकर महाविद्यालय परिवार और मंझोल अनुमंडल के लोगों में उत्साह का माहौल है। मौके पर नामांकन प्रभारी डॉ किशोर कुमार, डॉ संजीव कुमार, डॉ प्रदोष कुमार और डॉ रुस्तम अली ने प्रसन्नता जाहिर की। इन्होंने बताया कि आज हिंदी विभाग में धनंजय कुमार ने पहले विद्यार्थी के ...