बेगुसराय, नवम्बर 18 -- मंझौल,एक संवाददाता। स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में मंगलवार को पहली बार दो महिलाओं का सुरक्षित सिजेरियन प्रसव कराया गया। सिजेरियन प्रसव शुरू होने से गरीब महिलाओं को काफी राहत मिलेगी तथा निजी क्लीनिकों में नहीं जाना पड़ेगा। इससे गरीब महिलाओं एवं उनके अभिभावकों को हजारों रुपए की बचत होगी। मंझौल अनुमंडलीय अस्पताल में सिजेरियन प्रसव कार्य शुरू होना क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। ज्ञात हो कि बेगूसराय जिला अंतर्गत मंझौल अनुमंडलीय अस्पताल का उद्घाटन इसी साल 18 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया गया था। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों एवं चिकित्सकों को इस अस्पताल को मॉडल हॉस्पिटल बनाने का निर्देश दिया था। बताया गया है कि इस क्षेत्र से गर्भवती महिलाओं को सिजेरियन प्रसव के लिए बेगूसराय जाना पड़ता था। मंझौल अ...