बेगुसराय, अगस्त 2 -- मंझौल,एक संवाददाता। अनुमंडलीय अस्पताल मंझौल में गत एक अगस्त शुक्रवार से सेकंड शिफ्ट ओपीडी सेवा 3:00 बजे अपराह्न से 5:00 बजे अपराह्न तक शुरू हो गयी है। यह जानकारी देते हुए अनुमंडलीय अस्पताल मंझौल के स्वास्थ्य प्रबंधक गौरी शंकर ने बताया कि निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं बिहार पटना डॉ. प्रमोद कुमार के पत्र के आलोक में सेकंड शिफ्ट ओपीडी सेवा शुरू हुई है। ज्ञात हो कि गत 24 जून को निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं बिहार पटना डॉ. प्रमोद कुमार ने मंझौल अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अस्पताल के बेहतर संचालन के लिए चिकित्सकों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। निरीक्षण के क्रम में आम लोगों की मांगों से उन्हें अवगत कराया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...