गया, अगस्त 6 -- इमामगंज प्रखंड के मंझौली पंचायत मुख्यालय स्थित अंबेडकर भवन में बुधवार को अंचल कार्यालय द्वारा कैंप लगाकर 24 भूमिहीन परिवारों को बासगीत पर्चा वितरित किया गया। सीओ सुनीता कुमारी ने बताया कि भीम समग्र योजना के तहत तीन, चार और पांच डिसमिल जमीन का पर्चा दिया गया है ताकि लाभार्थी अपना घर बना सकें। उन्होंने कहा कि इससे गरीब परिवारों को स्थायी आवास मिल सकेगा। कार्यक्रम के दौरान मुखिया उत्तमदीप यादव सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने सरकार की इस पहल का स्वागत करते हुए आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...