पूर्णिया, नवम्बर 29 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता।पूर्णिया पूर्व प्रखंड अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंझैली चौक स्थित हाट एवं सड़क की अतिक्रमित जमीन को शनिवार को पुलिस बल के सहयोग से खाली कराया गया। जिला प्रशासन के निर्देश पर अंचलाधिकारी संजीव कुमार के नेतृत्व तथा मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुदिन राम की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे। शनिवार सुबह लगभग 11 बजे अंचलाधिकारी, पुलिस बल और जेसीबी मशीन मंझैली चौक पहुंचे। वहीं कई स्थानीय दुकानदार स्वयं ही सुबह से अतिक्रमित स्थल को खाली करने में जुटे थे। हाट की जमीन पर जबरन कब्जा कर बनाये गए एक मकाननुमा दुकान को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। अभियान के दौरान प्रशासनिक अधिकारी को स्थानीय लोगों का पूरा सहयोग मिला, जिसके चलते मंझैली चौक...