गंगापार, जनवरी 16 -- थाना नवाबगंज क्षेत्र के सेरावां अल्पी का पूरा गांव में राष्ट्रीय पक्षी मोर के दोनों पैर पतंग के मंझे में फंसे होने से वह दर्द से कराहता नजर आया। मोर बार-बार फुदक कर मंझे से निकलने का प्रयास करता दिख रहा है, लेकिन असहाय स्थिति में कई दिनों से परेशान है। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों से तत्काल हस्तक्षेप कर मोर के दोनों पैरों से मंझा निकलवाने की अपील की है। ग्रामीणों के अनुसार यह मोर कई दिनों से इसी हालत में तड़प रहा है। इस घटना ने वन्यजीव सुरक्षा और मंझे के खुले उपयोग पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...