पूर्णिया, जून 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के पूर्व प्रखंड अंतर्गत मंझेली गांव में पुलिस द्वारा किए गए अमानवीय व्यवहार और ज्यादती की खबर सामने आने के बाद सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने इसे लोकतंत्र और कानून-व्यवस्था के खिलाफ बताया। उन्होंने कहा कि जब आम आदमी सो रहा था, तब थाने स्तर की पुलिस रात में गांव में घुसकर बहन-बेटियों से बदसलूकी और निर्दोष लोगों को पीटकर जेल भेजने का काम कर रही थी। सांसद ने कहा कि अपराधियों पर कोई दबाव नहीं, मगर निर्दोषों पर पुलिस का कहर टूटा। दरअसल, यह घटना तब शुरू हुई जब बीते दिनों पुलिस की 112 नंबर गाड़ी और एक ट्रैक्टर में आमने-सामने टक्कर हो गई थी, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और अफवाह फैली कि उसकी मौत हो गई। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध जताया, लेकिन प...