देवघर, सितम्बर 29 -- देवघर। मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलैया मंझियांना गांव में अवैध रूप से चल रही दारू भट्ठी पर पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की। मोहनपुर थाना प्रभारी प्रिय रंजन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें लगभग 100 लीटर से अधिक तैयार देशी शराब और 1.50 क्विंटल से अधिक महुआ जब्त कर मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। छापेमारी की भनक मिलते ही भट्ठी संचालक मौके से फरार हो गया, जिसकी पहचान को लेकर पुलिस जुटी हुई है। यह वही व्यक्ति है जो पूर्व में भी कई बार अवैध शराब निर्माण के मामलों में गिरफ्तार हो चुका है, लेकिन जेल से छूटने के बाद बार-बार इसी अवैध कारोबार में लिप्त पाया जाता है। सूत्रों के अनुसार, जिस स्थान पर यह अवैध शराब निर्माण की फैक्ट्री चल रही थी, वहां पहले भी 20 से ज्यादा बार उत्पाद विभाग और मोहनपुर पुलिस क...