चाईबासा, नवम्बर 20 -- चाइबासा ।पश्चिम सिंहभूम जिलान्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंझारी के स्वास्थ्य उपकेंद्र बडा तोरलो गांव में जोनल मलेरिया आफिस राँची एवं जिला भीबीडी कार्यालय पश्चिमी सिंहभूम के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की संयुक्त टीम के द्वारा राज्य मुख्यालय के निर्देश पर वेक्टर जनित रोगों के नियंत्रण को लेकर मलेरिया, फाईलेरिया, डेंगू जेई फैलाने वाले वेक्टर का घनत्व सर्वे किया गया। इस दौरान गुरुवार को अहले सुबह टीम ने बड़ा तोरलो गांव पहुंच कर सहिया एवं सहिया साथी एम पी डब्लू के साथ घरों एवं गोहाल में मच्छरों का संग्रह किया ।टीम के द्वारा मच्छरों की पहचान करते हुए मलेरिया फ़ाइलेरिया बीमारी के फैलने एवं इसके नियंत्रण के लिए आवश्यक कार्रवाई के लिए रिपोर्ट राज्य मुख्यालय एवं केंद्र तक भेजी जाएगी ।उक्त कार्यक्रम में जोनल टीम रांची स...