चाईबासा, जून 21 -- चाईबासा। मंझारी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों एवं गांवों स्तर पर मुखिया, ग्रामीण मुण्डा तथा पंचायत समिति सदस्य द्वारा फाईलेरिया ग्रसित मरीजों के बीच एमएमडीपी कीट का वितरण किया जा रहा है। जिसमें मुख्य रूप से टब, मग, साबून, तौलिया, एंटीसेप्टिक क्रीम, पाऊडर, चप्पल इत्यदि सामग्री दी जा रही है। ताकि बीमारी से पीड़ित मरीज फाईलेरिया ग्रसित अंगों की नियमित रूप से साफ सफाई एवं देखभाल कर सके। इस दौरान प्रशिक्षित एमपीडब्ल्यू व एएनएम द्वारा मरीज को स्वयं की देखभाल के लिए आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शनिवार को पिलका पंचायत में मुखिया विनीता मार्डी के हाथों फाईलेरिया ग्रसित मरीजों के बीच एमएमडीपी कीट का वितरण किया गया। इसके अलावा प्रखंड के सभी स्कूलों में छात्र-छात्राओं को मलेरिया से बचाव हेतु जन-जगरूकता के लिये कॉमिक बुक प्रधानाध्य...