चाईबासा, जुलाई 27 -- चाईबासा। मंझारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में शनिवार को फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को लेकर प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय राम की अध्यक्षता में हुई। बैठक में एमडीए- आईडीए अभियान को सफल बनाने पर विस्तृत चर्चा करते हुए रणनीति बनाई गई। बैठक के दौरान एमडीए- आईडीए अभियान से पूर्व की जाने वाली गतिविधियों, जैसे प्रचार-प्रसार, दवा वितरण रणनीति, फील्ड निगरानी एवं विभागीय सहयोग आदि पर विस्तृत चर्चा हुई। सभी उपस्थित प्रतिनिधियों ने परस्पर समन्वय और सहयोग के माध्यम से अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, जेएसएलपीएस समन्वयक, डॉ. परमानंद बिरुआ, एस ई शंभू शंकर गोप, बीडीएम नरेश गोप, डब्ल्यूए...