चाईबासा, जुलाई 25 -- चाईबासा। मंझारी थाना अंतर्गत बुनुमलता गांव में एक पति ने पहले अपनी पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दिया,इसके बाद खुद भी फांसी ला ली। दंपति की मौत के मामले से पूरा गांव में मातम छा गया है।जानकारी के अनुसार शुक्रवार को किसी बात को लेकर पति और पत्नी के बीच विवाद हो गया था। पति 21 वर्षीय रैफर कुंकल ने गुस्से में आकर पहले पत्नी 17 वर्षीय कुंती जेराइ की गला दबा कर हत्या कर दिया। जब वह मर गई तो वह भी उसी कमरे के घारण में फांसी का फंदा बांध कर झुल गया, जिससे उसकी भी मौत हो गई। बताया गया है कि चार महीना पहले दोनों की प्रेम विवाह हुई थी। शादी के बाद रैफल कुंकल प्रदेश में मज़दूरी करने चला गया था।हाल ही में प्रदेश से आया था। कुंती जेराइ का मायके जगन्नाथपुर के कुंदरूजोर गांव है। पुलिस ने बताया की मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।

हि...