चाईबासा, सितम्बर 1 -- चाईबासा। जंगली भालू के हमले से मंझारी के जोजोबेडा टोला संग्रामबासा गांव निवासी 47 वर्षीय सुखलाल तामसोय गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। जानकारी के अनुसार सोमवार को सुबह लगभग 5 बजे घर से वह निकलकर जंगल की ओर जा रहा था। रास्ते में अचानक एक जंगली भालू पीछे से हमला कर दिया। भालू ने अपने नाखून से हाथ ,पैर और नाक के पास नोंचा कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। उसे घटनास्थल से उठाकर परिजनों ने सदस्य अस्पताल में भर्ती कराया । परिजनों ने बताया कि एक बड़ा भालू के साथ उसका एक बच्चा भालू भी साथ में था।बड़ा भालू ने ही हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है। परिजनों ने बताया कि घटना की सूचना वन विभाग को दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...