चाईबासा, सितम्बर 15 -- चाइबासा। मंझारी थाना परिसर में विश्वकर्मा पूजा और दुर्गा पूजा को लेकर मानकी मुंडा के साथ एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी दिलीप मांझी ने की । बैठक में मनकी,मुंडा और मुखिया को पूजा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।साथ ही महिलाओं के प्रति अत्याचार , डायन बिसाही जैसे अंधविश्वास के कारण हो रहे अत्याचार को लेकर जागरूक भी किया गया। बैठक में कहा गया की दोनों पूजा को शांतिपूर्ण और भाईचारा माहौल में मनाना है।सरकार के गाइड लाइन पर चलते हुए पर्व को मनाना है। प्रभारी ने कहा कि किसी के द्वारा यदि माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया गया तो वह बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि विसर्जन जुलूस समय पर निकालना है और समय से ही खत्म करना है।सभी पूजा पंडालों में वॉलिंटियर रखना है।जो हर आने जाने वालों पर नजर रखेगा। बैठक में एएस...