चाईबासा, मई 25 -- चाईबासा। मंझारी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल ने अखिल भारतीय क्रांतिकारी आदिवासी महासभा और मजदूर संगठन झारखंड जेनरल कामगार यूनियन के सभी जिम्मेदारियों से इस्तीफा दे दिया। वे आदिवासी किसान मजदूर पार्टी के मझगांव विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी, पूर्व सिंहभूम लोकसभा प्रत्याशी भी रहे हैं। माधव चंद्र कुंकल ने कहा व्यक्तिगत कारणों से पार्टी छोड़कर नए संगठन बनाने का निर्णय लिया है ताकि जनता के जनमुद्दों को झारखंड बचाओ जनसंघर्ष मोर्चा के बैनर तले लड़ा जा सके।वर्तमान समय में झारखंड राज्य को पूर्व की भाजपा सरकार और वर्तमान हेमंत सोरेन की सरकार ने लूटने का काम किया जिसका उदाहरण है कि झारखंडी आदिवासी जमीन को गौर आदिवासियों के द्वारा लुटा जा रहा है लेकिन झारखंड सरकार झारखंडियों के जमीन को बचाने में पूरी तरह विफल है। झारखंड...