चाईबासा, अक्टूबर 23 -- चाईबासा, संवाददाता। मंझारी थाना क्षेत्र में बुजुर्ग की हत्या कर उसका शव जंगल में फेंक दिया गया। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। जेल जाने वालों में सोने कुंकल उर्फ प्रधान, कैरा कुंकल और मंगल सिंह कुंकल शामिल है। जानकारी के अनुसार, मंझारी के गीतिलपी गांव टोला कंदरा साईं निवासी लगभग 60 वर्षीय कुंवर सिंह हासादा की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या करने बाद शव को जंगल में फेक दिया गया था। मृतक के भाई के बयान पर 18 अक्तूबर को हत्या का मामला दर्ज किया गया था। परिजन एवं ग्रामीणों की मदद से घने जंगल से 18 अक्तूबर को पुलिस ने खोजबीन कर शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम कराया। उसी समय से पुलिस घटना की जांच में जुट गई थी। पुलिस उक्त मामले में मंझारी के गीतिलपी टोला कंदरा साईं निवासी कैरा ...