चाईबासा, सितम्बर 3 -- चाईबासा, संवाददाता। नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर शादी करने की नीयत से भगा कर ले जाने वाले दो आरोपियों को मंझारी पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है। जेल जाने वालों में मंगल सिंह सिरका और चन्द्र मोहन सिरका शामिल हैं। मंझारी के दौडपोसी गांव निवासी सोमा बाइपाई ने 1 सितंबर 2025 को मंझारी थाना में मामला दर्ज कराया था। दर्ज मामले में बताया गया था कि 27 अगसत 2025 को उसकी 14 वर्षीय बेटी चीमीसाईं अपने फुआ के घर से लौटी थी। 28 अगस्त को वापस फुआ के घर चली गई। रास्ते में फुआ की बेटी मिल गई। दोनों शाम तक घर नहीं पहुंची तो सोमा बोइपाई को फोन से जानकारी दी गई। सूचना पाते ही सोमा चीमीसाईं पहुंच खोजबीन करने लगा। इसी दौरान फुआ की बेटी आ गई। सोमा की बेटी नहीं आई। फुआ की बेटी ने बताया कि गांव के ही मंगल सिंह सिरका और चन्द्र ...