नवादा, दिसम्बर 4 -- नवादा। राजेश मंझवेकर किऊल-गया रेलखंड स्थित मंझवे रेलवे स्टेशन इन दिनों एक महत्वपूर्ण यात्री सुविधा की मांग को लेकर चर्चा के केंद्र में है। 63387 जमालपुर-गया फास्ट मेमू और 63388 गया-जमालपुर फास्ट मेमू के ठहराव की मांग लम्बे अरसे से लगातार उठायी जा रही थी, जिस पर इन दिनों काफी हलचल है। यह दोनों ट्रेन पूर्व में 53615 और 53616 के नाम से परिचालित हो रही थीं, तब से ही यह मांग उठायी जा रही है। इन दोनों प्रमुख ट्रेन के ठहराव से बेहद ही भला हो जाएगा। स्थानीय नागरिकों, शिक्षकों, पान किसानों, व्यापारी संघों और छात्र संगठनों आदि ने एकजुट होकर इस स्टेशन पर कुछ चुनिंदा फास्ट पैसेंजर ट्रेनों के नियमित ठहराव की मांग की है। यह मांग इतनी गंभीर हो चुकी है कि इसे सीधे दानापुर डिवीजन के डीआरएम और पूर्व मध्य रेलवे के हाजीपुर स्थित जीएम मुख्...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.