सीवान, जून 16 -- जामो/सीवान, नगर प्रतनिधि। गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के मंझवलिया में रविवार को हाई टेंशन तार रिपेयरिंग के दौरान एक मानव बल बिजली की चपेट में आ गया। गंभीर रूप से घायल मानव बल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में सीवान लाया गया , लेकिन उसकी मौत हो गई थी। मृत मानव बल की पहचान थाना क्षेत्र के डुमरी निवासी ललन यादव के 35 वर्षीय पुत्र अमरेश कुमार है। बाद में सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। बताया गया कि रविवार को हाईटेंशन तार में गड़बड़ी आने पर कंपनी का कर्मी मानव बल अमरेश कुमार इसे ठीक करने के लिए मंझवलिया गांव में पहुंचा था। गड़बड़ी दूर करने के दौरान हाईटेंशन तार में अचानक बिजली का करंट आने से मानव बल इसकी चपेट में आकर झुलस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पै...