शामली, मई 19 -- क्षेत्र के गांव सिलावर निवासी युवती ने अपने मंझले दादा पर उसको मृत दिखाकर दादा द्वारा वसीयत में दी गई जमीन को हड़पे जाने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा है। युवती व उसकी मां ने पुलिस पर राजनैतिक दबाव के चलते कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगाया है। थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के गांव सिलावर निवासी सोनिया व ध्वनि ने बताया कि उसके मंझले दादाओं के परिवारजन उसे मृत घोषित कर उसकी पैतृक संपत्ति करे हुए बैठे है। पिता गोल्डी सिंह का निधन वर्ष 2009 में हो गया था। उस समय वह मात्र डेढ़ वर्ष की थी। उसकी मां की अल्पायु देखते हुए परिवार और ननिहाल पक्ष के लोगों द्वारा वर्ष 2011 में गांव दुलहेरा निवासी नीरज के साथ पुनः विवाह करा दिया था। जिसके बाद युवती की परवरिश व पालन पोषण दादा दादी व ननिहाल के द्वारा किया गया। युवती का कहना ह...