रामगढ़, जुलाई 29 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। मंझला चुंबा से मंगलवार को सांसद मनीष जायसवाल के बुजुर्गों के सम्मान में चलाए जा रहे सांसद तीर्थ दर्शन के लिए 65 यात्रियों का जत्था रवाना हुआ। इस तीर्थ दर्शनयात्रा की शुरूआत मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो, भाजपा नेता टुन्नु गोप, सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, पुरुषोत्तम पांडेय, कार्यक्रम प्रभारी जुगनू सिंह ने तीथ यात्रियों को माला पहनाकर, अंगवस्त्र देकर और पांव पखार कर बिदा किया गया। इसके बाद तीर्थ दर्शन के लिए जाने वाले इन यात्रियों पर पुष्प वर्षा कर गगनभेदी नारों और गाजे बाजे के साथ झंडा दिखाया गया। इस अवसर पर बड़काचुंबा मुखिया राजेंद्र प्रसाद, गुंजन साव, वकील महतो, रामानंद सिंह, ज्ञानी साव, राजबल्लव सिंह, बंजरंगी सिंह, मनोज सिंह, उमेश सिंह, मधु देवी, आशा देवी, सुमन देवी, सुनील दुबे, ...