गिरडीह, जून 1 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के ढेंगाडीह पंचायत अन्तर्गत मंझलाडीह स्थित बूढ़ा आहर के पास शनिवार को जिप सदस्य उस्मान अंसारी ने विधिवत नारियल फोड़कर छठ घाट निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। जिला परिषद की 15वीं वित्त योजना के तहत उक्त छठ घाट निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। जिला परिषद सदस्य उस्मान अंसारी ने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर यहां छठ घाट निर्माण की स्वीकृति दिलाई गई है। क्षेत्र के अन्य पंचायतों में भी सभी प्रकार की जनोपयोगी योजनाओं को लागू कराने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कार्य के संवेदक को गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया। मौके पर मुखिया बनारस प्रसाद सिंह, सदानन्द पांडेय, रामप्रसाद पांडेय, मदन कुमार यादव, रफीद अंसारी, मनीर हसन, यमुना पांडेय, सुबोध पांडेय, मुकेश राय, गोगन्द राय, संतोष पांडेय, पीयूष पांडेय...