गिरडीह, नवम्बर 7 -- गावां। गावां प्रखंड के मंझने और पसनौर पंचायत की सीमा पर स्थित मंझने मौजा में करीब साढ़े तीन सौ एकड़ सरकारी गैरमजरुआ जमीन पर भू-माफियाओं की नजर है। बताया जाता है कि गावां-सतगावां मुख्य मार्ग (पीडब्ल्यूडी सड़क) के दोनों किनारे पर लगभग 343 एकड़ गैरमजरुआ भूमि फैली हुई है। प्रशासन की ओर से इस जमीन के कुछ हिस्से पर दलित परिवारों को पर्चा दिया गया है, वहीं आत्मसमर्पण करने वाले एक पूर्व नक्सली को दो एकड़ जमीन सरकारी स्तर पर आवंटित की गई है। इसके बावजूद बड़ी मात्रा में भूमि अब भी खाली पड़ी हुई है। बाउंड्रीवॉल के बाद बढ़ा कब्जे का खेल सूत्रों के अनुसार, हाल के दिनों में इस जमीन पर बाहरी लोगों की नजरें गड़ गई है। दूरदराज के कई लोग रसीद और कागजात दिखाकर जमीन पर दावा ठोक रहे हैं। कुछ सप्ताह पहले सड़क के एक किनारे लगभग 5 एकड़ जमीन प...