कौशाम्बी, जनवरी 12 -- मंझनपुर, संवाददाता। तहसील सभागार मंझनपुर में सोमवार को ईआरओ एवं एसडीएम मंझनपुर एसपी वर्मा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले सुपरवाइजरों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अनूप वर्मा को प्रथम पुरस्कार के रूा में 3000 रुपये, नौशाद अहमद को द्वितीय पुरस्कार 2000 तथा ओमदत्त त्रिपाठी को तृतीय पुरस्कार के रूप में 1000 रुपये की धनराशि प्रदान की गई। बैठक के दौरान उपस्थित सभी सुपरवाइजरों को निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने क्षेत्रों की मतदाता सूचियों की गहन समीक्षा करते हुए अस्पष्ट फोटो, अशुद्ध रिलेशनशिप, आयु संबंधी त्रुटियां एवं अन्य विसंगतियों को चिन्हित कर बीएलओ के माध्यम से शुद्धिकरण की कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि मतदाता सूची पूर्णत: त्...