कौशाम्बी, जुलाई 14 -- मंझनपुर, संवाददाता। हापुड़ के लेखपाल सुशील मीणा के निधन पर मंझनपुर तहसील के लेखपालों ने संघ के अध्यक्ष प्रमोद यादव के नेतृत्व में धरना दिया। इस मौके पर अध्यक्ष ने कहा कि हापुड़ के डीएम की दमनात्मक कार्रवाई व उत्पीड़न की वजह से लेखपाल को हार्टअटैक आया, इससे मौत हुई। इसे लेखपाल कत्तई बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए, साथ ही नौकरी दी जाए। लेखपाल की मौत के लिए जिम्मेदार दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इसके बाद लेखपालों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम एसपी वर्मा को सौंपा। इस मौके पर लेखपाल शीतेंद्र त्रिपाठी, शिवभवन लाल, अवधेश कुमार, बसंत कुमार, राजकुमार, ज्वाला सिंह यादव आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...